यूज़्ड कार लोन के फायदे

यूज़्ड कार लोन

आज की इस दौड़ती दुनिया में अपना खुद का पर्सनल गाड़ी होना  आज की जनरेशन की लाइफ का एक अहम् हिस्सा बन गया है, यह बात अलग है की अपना खुद की गाड़ी लेना से पहले उसको खरीदने के लिए एक बड़ी रकम की जररूत होती है जो हर एक के लिए मैनेज करना संभव नहीं होता है,उस रकम का एक मात्रा विकल्प बैंक्स और नॉन बैंकिंग संस्था से मिलना वाला यूज़्ड कार लोन ही विकप बनता है , यूज़्ड कार लोन एक ऑप्शन है जो आपको आपकी पसंद की गाड़ी लेने मैं मदद करता है साथ आपको उस गाड़ी को खरीदेंने के लिए जो रकम चाहिए होती है उसको भी उपलब्ध करवाता है , यूज़्ड कार लॉन कैसे ले ,कहा से ले और साथ ही साथ यूज़्ड कार लोन के  फायदे या नुकसान ही इस टॉपिक पर हम आपको विस्तार से अपने इस आर्टिकल में बताने वालें है  

क्या होता है यूज्ड कार लोन ?

यूज्ड कार लोन अप्लाई करने से पहले यूज्ड कार लोन क्या होता है उसको समझना जरूरी है,यूज्ड कार लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है, कौन कौन इसके लिए सही एलिजिबल् होता है ,क्या क्या पेपरवर्क और बैंक की टर्म एंड कंडीशंस को फॉलो करना पड़ता है सबको हमको सही  से समझने की जरूरत होती है

यूजेड कार लोन सरल शब्दों में अगर हम बात करें तो , पुरानी और सेकंड हैंड कारो पर मिलने वाला लोन या उनको खरीदने के लिए जो अमाउंट की जरूरत है उसको पूरा करने के लिए मिलने वाला लोन होता है ,जहा  आज नई गाड़ी लेने के लिए हमें एक भरी भरकम रकम की जरूरत होती है और साथ ही  साथ नई गाड़ी लेना हर एक फॅमिली के लिए संभव भी नहीं हो सकता है, वही पर आज हम यूज्ड कार लोन के साथ बजट गाड़ी से लेकर लक्ज़री गाड़ियों तक पर लोन अप्लाई करके ,आसानी से अपनी ड्रीम गाड़ी को खरीद सकतें है

यूज्ड कार लोन के फायदे

  1. कॉस्ट इफेक्टिव : यूज्ड कार लोन का सबसे बड़ा फायदा गाड़ी खरीदने के लिए खर्च होने वाली रकम ही होती है , जहा नई गाड़ी एक महंगे बजट में आती है वही पर यूज्ड गाड़ी की कीमत में एक बड़ा अंतर देखने को मिल जाता है, जिस से एक आम परिवार के लिए अपने सपनो की गाड़ी लेना आसान हो जाता है.
  2. कीमत में कटौती : नई गाड़ी लेने में जितना रकम हम इन्वेस्ट करते है उतनी ही तेजी से रकम नई गाड़ी की अगर आप नई गाड़ी को १ महीने बाद भी बेचना चाहें तो गाड़ी की वैल्यू टूट जाती है, वही पर यूज्ड गाड़ी आपको पहले से ही काम कीमत पर आसानी से मिल जाती है तो खरीदें वाले को उसकी कीमत टूटेंने का उतना फरक नहीं पड़ता जितना एक नई गाड़ी लेने वालो को पड़ता है
  3. फ्लेक्सिबल लोन टर्म्स :यूज्ड कार लोन आमतौर पर आसानी से मिलने वाला लोन होता है जो बैंक और प्राइवेट लोन फिनांसरो द्वारा निर्धारित शर्तो को पूरा करते ही लोन लेने वाले को मिल जाता है, यूज्ड कार लोन देने से पहले बैंक कस्टमर की प्रीवियस बैंक हिस्ट्री ,उसका लोन रीपेमेंट बेहवियर ,इनकम और सबसे महत्वपूर्ण कस्टमर का सिबिल चेक करते है,अगर सबकुछ सही रहता है तो बैंक द्वारा लोन लोअर और फ्लेक्सिबल लोन किश्तों पर कस्टमर को अप्रूवल के साथ दे दिया जाता है
  4. फंड्स का  विकल्प : यूज्ड कार लोन किसी के लिए भी एक फिनांशल रिसोर्स के रूप में भी काम करता है ,यदि आपके पास गाड़ी है और आपको अगर किसी आपात कालीन स्तिथि  में फंड्स की आवश्यकता पड़ जाती है और आपके पास उस फण्ड को अरेंज  करने का को रास्ता नहीं होता है, उस टाइम पर आप अपनी गाड़ी पर यूज्ड कर लोन अप्लाई कर सकतें है ,बैंक आपको आपकी गाड़ी की वैल्यू का 80 % तो २००% तक का अमाउंट आपको दे सकता है,जिसका प्रोसेस काफी सिंपल होता है, कुछ बेसिक पपरवर्क्स जैसे आपका इनकम प्रूफ,आपका पहचान प्रूफ ,एड्रेस प्रूफ एंड बैंकस  के साथ आपका लेनदेंन  कैसा रहा है अभी तक ,आपका सिबिल स्कोर कैसे है, सब जाँच पडताल के बाद,बैंक आपको यूज्ड कर लोन कुछ सिंपल शर्तो के साथ दे देता है.

क्या क्या फॉर्मलिटीज होती है यूज्ड कार लोन में ?

यूज्ड कार लोन एक बहुत ही साधारण फॉर्मलिटीज से मिलने वाला लोन है, जिसका प्रोसेस बाकि सभी लोन से जल्दी और आसानी से मिलने वाला बोला जा सकता है, यूज्ड कार लोन सभी को मिल सकता है जो भी व्यक्ति अपनी गाड़ी रखता है ,वह उस गाड़ी के बेसिस पर यूज्ड कार लोन ले सकता है

सामान्यता यूज्ड कार लोन सेल्फ एम्प्लॉयड और नौकरीपेशा दोनों वर्गों के लिए ही है

पेपर वर्क : पैन कार्ड,अद्धर कार्ड एड्रेस प्रूफ, अगर जॉब करते है तो इनकम प्रूफ में लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने की बैंक की पासबुक , और अगर खुद का काम है तो लास्ट दो साल की इनकम टैक्स रिटर्न  के साथ अप्लाई कर सकतें है .

वैल्यूऐशन एंड वेरफिकेशन : यूज्ड कार लोन का सबसे मुख्या पार्ट है आपकी गाड़ी की वैल्यूऐशन एंड पेपरवर्क वेरिफिकेशन , बैंक आपको गाड़ी की वर्तमान स्तिथि की वैल्यूऐशन करवाता है,साथी ही साथ जो पेपर अपने बैंक को लोन अप्लाई करने के लिए दिए है उनको वेरीफाई करता है,यदि सभी मापदंडो पर वैल्यूऐशन एंड वेरफिकेशन प्रोसेस सही मिलता है,और बैंक आपको लोन देने में सहज महसूस करता है, तो बैंक द्वारा निर्धारति शर्तो को एग्री करने पर आपको सरलता से लोना मिल जाता है

कितना और कहा तक मिल सकता है यूज्ड कार लोन?

used car loan

यूज्ड कार लोन आपको आपको गाड़ी की वैल्यू पर मिलता है जो अगर आप गाड़ी की मार्किट वैल्यू से भी तुलना करें तो जायदा ही होता है आमतौर पर यह 85% to 250% मिलता है, उदाहरण के लिए यदि आपको गाड़ी की मार्किट वैल्यू 5 लाख है तो आप उस गाड़ी पर 10 लाख तक लोन ले सकतें है , भले ही उसे गाड़ी की मार्किट वैल्यू लोन की वैल्यू से काम ही क्यों न हो .

कैसे और कहा अप्लाई करें यूज्ड कार लोन के लिए ?

यूज्ड कर लोन अप्लाई करने के लिए आज कई विकल्प मौजूद है सभी बड़े प्राइवेट बैंक्स और नॉन बैंकिंग फर्म्स काफी अग्ग्रेस्सिवेली यूज्ड कर लोन देने में अग्रसर है  ,DELASTOHDEKHO (Formally registered as AD Finance ) आपके लिए एक सरल प्लेटफॉर्म है यूज्ड कर लोन के लिए, AD Finance बैंक्स से प्रमाणित है साथ ही बैंक द्वारा निर्धारति सभी मापदंडो को बिना किसी कोताही को बरतें उनका पालन करता है,यूज्ड कार लोन में हमारा अनुभव काफी संतुलित है ,और साथ ही साथ एक अनुभवी सेल्स टीम के उचित मार्गदर्शन के साथ आप यूज्ड कार लोन अप्लाई करने के अनुभव को सरलता से अनुभव कर सकतें है, DEALSTOHDEKO सम्पूर्ण भारत में आपको अपनी सेवा देने में तत्पर है ,आप कभी भी कही से भी गाड़ी लेना चाहतें है या गाड़ी पर लोन अप्लाई करना चाहतें है, बिना किसी सर्विस चार्ज के आप हमारी सर्विसेज के साथ अप्लाई कर सकते है